International  News 

अमेरिकी H-1B वीजा धारकों के लिए कनाडा का बड़ा कदम, परिवारों को भी होगा फायदा

Canada News: कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार 10,000 अमेरिकी एच-1बी वीजा (H-1B Visa) धारकों को देश में आकर काम करने की अनुमति देने के लिए एक खुली वर्क-परमिट स्ट्रीम बनाएगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, कनाडा के इमिग्रेशन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्रालय ने कहा कि यह प्रोग्राम एच-1बी वीजाधारकों के परिवार के सदस्यों के लिए अध्ययन या कार्य परमिट (Study Or Work Permits) भी प्रदान करेगा.

मंत्रालय ने कहा, ‘हाई-टेक क्षेत्रों में हजारों कर्मचारी उन कंपनियों में कार्यरत हैं जिनका कनाडा और अमेरिका दोनों में बड़ा परिचालन है, और अमेरिका में काम करने वाले लोग अक्सर एच-1बी विशेष व्यवसाय वीजा (H-1B Speciality Occupation Visa) रखते हैं. 16 जुलाई, 2023 तक, अमेरिका में एच-1बी विशेष व्यवसाय वीज़ा धारक, और उनके साथ आने वाले तत्काल परिवार के सदस्य, कनाडा आने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.’

नए फैसले के तहत स्वीकृत आवेदकों को तीन साल तक की अवधि का ओपन वर्क परमिट मिलेगा.

और क्या कहा है मंत्रालय ने?
मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘वे कनाडा में कहीं भी लगभग किसी भी नियोक्ता के लिए काम करने में सक्षम होंगे. उनके पति या पत्नी और आश्रित भी आवश्यकतानुसार कार्य या अध्ययन परमिट के साथ अस्थायी निवासी वीजा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.’

कनाडा स्थित सीबीसी न्यूज के अनुसार, फ्रेजर ने कहा कि इस साल के अंत तक, संघीय सरकार दुनिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों के लिए एक इमिग्रेशन स्ट्रीम विकसित करेगी जो तकनीकी कंपनियों के लिए काम करने के लिए कनाडा आ सकेंगे चाहे नौकरी हो या न हो. हालांकि इमिग्रेशन मिनिस्टर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस इमिग्रेशन स्ट्रीम का कौन पात्र होगा या कितने लोगों को स्ट्रीम में प्रवेश दिया जाएगा.

क्या है एच-1बी वीजा?
बता दें एच-1बी वीजा विदेशी नागरिकों को टेक्नोलॉजी सेक्टर सहित कुछ विशेष व्यवसायों में अस्थायी रूप से अमेरिका में काम करने की अनुमति देता है. महामारी के दौरान टेक कंपनियों ने जमकर भर्तियां कीं लेकिन उसके बाद से बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया. इससे बहुत से एच-1बी वीजा धारक नई नौकरियां ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.



Posted By:ADMIN






Follow us on Twitter : https://twitter.com/VijayGuruDelhi
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/indianntv/
follow us on Instagram: https://www.instagram.com/viajygurudelhi/
Subscribe our Youtube Channel:https://www.youtube.com/c/vijaygurudelhi
You can get all the information about us here in just 1 click -https://www.mylinq.in/9610012000/rn1PUb
Whatspp us: 9587080100 .
Indian news TV