ऑल इंडिया आरपीएफ कुश्ती चयन ट्रायल संपन्न

कोटा | ऑल इंडिया आरपीएफ कुश्ती चयन ट्रायल बजरंग व्यायामशाला महावीरनगर प्रथम में संपन्न हुई। इसमें चयनित सभी पहलवान 4 से 8 सितंबर तक होने वाली 72वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स पंचकुला हरियाणा में भाग लेंगे। बजरंग व्यायामशाला अध्यक्ष माधाराम चौधरी, सचिव अंतरर्राष्ट्रीय पहलवान रविंद्र कुमार ने बताया कि आरपीएफ के डीएससी नवीन कुमार व एएससी संजय चौधरी के आतिथ्य में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में 57 किग्रा में अमरजीत आरपीएसएफ, 61 किग्रा में शिवमान डब्ल्यूसीआर, 65 किग्रा में नवीन आरपीएसएफ, 70 किग्रा में पवन डब्ल्यूआर, 74 किग्रा में नवीन एनआर, 79 किग्रा में प्रवीण कुमार एनआर, 86 किग्रा में जतिन डब्ल्यूआर, 92 किग्रा में अनिल एनआर, 97 किग्रा में हरदीप सिंह एनआर. 125 किग्रा में करमवीर डब्ल्यूआर का चयन किया गया। प्रतियोगिता में रेफरी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रविंद्र कुमार व महेंद्र कुमार, एनआईएस कोच अमित यादव व विष्णु प्रजापत रहे।
