बीजेपी सांसद वरुण गांधी का अपनी ही सरकार पर उम्दा हमला!
बड़े पूंजीपतियों को दिया 80 फीसदी लोन,युवा बेरोजगारों को रोजगार तक नहीं

वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर फिर बोला हमला
वहीं बढ़ती बेरोजगारी पर वरुण गांधी ने कहा कि देश भर में एक करोड़ 50 लाख नौकरियां है और सभी पद खाली पड़े है. अपने दौरे के दौरान वरुण गांधी ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों से उनका समाधान भी करवाया. बता दें कि पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी चुनाव से पहले ही सपनी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है. यही वजह है कि बीजेपी ने वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी बाहर कर दिया है. वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर बरेली के बहेड़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लोन उन उधोगपतियों को दिए गए है जिनकी 1000 करोड़ से ज्यादा की कंपनियां है. बाकी 20 प्रतिशत में 11 प्रतिशत लघु उधोग वालो को दिया गया है. जबकि 9 प्रतिशत लोन किसान, मजदूर और नौजवान को दिया गया. आम आदमी का पेट पालना मुश्किल हो गया है. किसान हमेशा टेंशन में रहते है. उन्होंने कहा जो देश की हालत है उसमें आने वाली पीढ़ी का क्या होगा?
#news #hindi #hindinews #newsinhindi #upnews #indianews #politics #DDBharati #DDBharatinews #Indiannews #newsdaily #khabar #tazakhabar #India #rajasthan #gujarat #newspaper #magzine #currentaffairs